Posts

Showing posts from April, 2017

मनचलों के कारण बदनाम हो गया ‘रोमियो’

मनचलों के कारण बदनाम हो गया ‘रोमियो’ हमारी हर युवा पीढ़ी जिस ‘रोमियो’ से प्रेरित होकर हसीन सपनों की ‘प्रेम नगरी’ में खोये रहना चाहती है, वो ही सभी का चहेता ‘रोमियो’ इन दिनों यूपी के नए स्क्वॉड के चलते चर्चा का विषय बन गया है. मैं इस स्क्वॉड के उद्देश्य पर सवाल नहीं उठाना चाहता. मैं केवल इसके नाम पर सवाल उठा रहा हूं. मैंने अपनी कॉलेज लाइफ में शेक्सपियर के जिस रोमियो के बारे में पढ़ा था उसमें और आज जारी चर्चा वाले रोमियो में बहुत बड़ा अंतर है. ये कहे कि आज मनचलों का बंदोबस्त करने ... के लिए बने इस दस्ते के नाम के कारण हर समय की युवा पीढ़ी का चहेता ‘रोमियो’ बदनाम हो गया है, हो रहा है. ‘एंटी रोमियो दल’ का गठन असल में यूपी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए किया है. लड़कियों की छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने वाला ये दल है. ऐसे दल के गठन का स्वागत हम सभी ने करना चाहिए. लेकिन मेरा प्रश्न यहीं है, इन मनचलों को काबू करने वाले दल को एंटी रोमियो क्यों कहा जाएं? मनचले, शरारती लड़को को प्यार के लिए कुर्बान हो जाने वाले ‘रोमियो’ का नाम देना मुझे पर्सनली गलत