ये हम सभी की कोशिशों की जीत है...
ये हम सभी की कोशिशों की जीत है... - अब सामाजिक स्तर पर भी बच्चियों के बलात्कारियों का बहिष्कार जरूरी है बच्चियों से रेप के मामलों में सख्त सजा के प्रावधानों पर केंद्र सरकार ने शनिवार को अहम फैसला लिया है. सरकार 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी दिए जाने का कानून बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में कानून बनाने के लिए अध्यादेश लाने को मंजूरी दी गई है. दोस्तों ये हम सभी की एकजुट कोशिशों की जीत है. उन सभी की जीत है जिन्होंने रास्ते पर उतरकर सरकार को रेप मामलों की गंभीरता समझाने की कोशिश की. कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शनों के जरिए सरकार का इस समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया. अभी पॉक्सो में अधिकतम ताउम्र कैद और कम से कम सात साल कैद की सजा का प्रावधान है. ----------- कानून बन जाएगा, सामाजिक बहिष्कार भी कीजिए चलीए आखिरकार देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद बच्चियों से बलात्कार के मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने का प्रावधान करने का फैसला हो गया है. लेकिन इसके बाद हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. अब कानून को जो करना है वो उसके द्वारा किया ही...