Posts

Showing posts from 2019

छोड़ दे सारी दुनिया राजनीति के लिए ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए....

Image
छोड़ दे सारी दुनिया राजनीति के लिए ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए.... - कुछ समय से हम सभी की जिंदगी पर राजनीति कुछ ज्यादा ही हावी हो गई है. सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉकि चैनलों को देखने पर तो लगता है जैसे राजनीति ही सारी समस्याओं का समाधान बन गई है. क्योंकि बेरोजगारी, भूख, गरीबी, शिक्षा, अधिकार, रोजगार, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर कोई चर्चा करता ही नहीं है. बस किसी न किसी राजनीतिक दल का झंडा उठाए बे सिर पैर की बहस में कूद पड़ता है. राजनीति जरूरत से ज्यादा हावी हो जाने से सोशल मीडिया  के सभी प्लेटफार्म इन दिनों मानो जंग के मैदान से लगने लगे है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नाम पर बंटे दोस्तों की ‘सोशल लाइफ’ भी बिगड़ती जा रही है. लोग अपने ही दोस्तों से दूरी बना रहे है, या दूरी बनाने की सोचने लगे है. ऐसा क्या हो रहा है कि हमें अपने ही लोगों से दूरी बनाने के बारे में सोचना पड़ रहा है? क्या चुनाव इसी मर्तबा आए है? इससे पहले कभी चुनाव नहीं होते थे? देश आजाद होने के बाद से अबतक कितने ही चुनाव हुए, लेकिन क्या कभी किसी को ऐसे अपनों से ही दूरी बनाने के बारे में सोचना पड़ा होगा? शरद पवार की बायोग्राफी