नागपुर एयर फेस्ट : वायुवीरों ने दिल जीत लिया
- फहीम खान, नागपुर पिछले तीन दिनों से शहर के आसमान पर अपनी जांबाजी का परचम लहराने वाले भारतीय वायुसेना के वीर जवान शनिवार को एयर शो के दौरान नागपुरवासियों का दिल जीतकर लौट गए. इन तीन दिनों में प्रतिदिन 2 घंटे के करतबों के हिसाब से कुल 6 घंटों के करतब दिखाकर सूर्यकिरण सहित सभी वायुवीर नागपुर वासियों के दिलों दीमाग पर छा गए है. इस बार सूर्यकिरण टीम पूरे एयर शो में विशेष आकर्षण रही. इसमें भी 9 हॉक विमानों की अगुवाई करने वाले कैप्टन भल्ला का अचानक अपनी टीम का बीच राह में ही साथ छोडकर गायब हो जाना और फिर अचानक दर्शकों के पीछे से तेज रफ्तार और आसमान को चिरती आवाज के साथ ‘शरारती मुड़’ में दर्शन देना, नागपुर के दर्शकों को कुछ ज्यादा ही भा गया. ‘भल्ला साहब, हम तो वाकई में आपकी इन अदाओं और जाबांजी के कायल हो गए है,’ यह बात एयर शो देखने वाला हर शख्स कहने लगा है. इस पूरे एयर शो का एक ओर आकर्षण रहीं फ्लाईंग ऑफिसर रिद्धिमा गुरूंग. इस युवा वायुवीर की छोटी कद काठी और उतनी ही बुलंद आवाज. सूर्यकिरण टीमों के साहसिक करतबों के दौरान की जाने वाली कॉमेंट्री में उसकी आवाज का चढ़उतार और सबसे ज...