नागपुर एयर फेस्ट : वायुवीरों ने दिल जीत लिया

- फहीम खान, नागपुर 

पिछले तीन दिनों से शहर के आसमान पर अपनी जांबाजी का परचम लहराने वाले भारतीय वायुसेना के वीर जवान शनिवार को एयर शो के दौरान नागपुरवासियों का दिल जीतकर लौट गए. इन तीन दिनों में प्रतिदिन 2 घंटे के करतबों के हिसाब से कुल 6 घंटों के करतब दिखाकर सूर्यकिरण सहित सभी वायुवीर नागपुर वासियों के दिलों दीमाग पर छा गए है. 



इस बार सूर्यकिरण टीम पूरे एयर शो में विशेष आकर्षण रही. इसमें भी 9 हॉक विमानों की अगुवाई करने वाले कैप्टन भल्ला का अचानक अपनी टीम का बीच राह में ही साथ छोडकर गायब हो जाना और फिर अचानक दर्शकों के पीछे से तेज रफ्तार और आसमान को चिरती आवाज के साथ ‘शरारती मुड़’ में दर्शन देना, नागपुर के दर्शकों को कुछ ज्यादा ही भा गया. ‘भल्ला साहब, हम तो वाकई में आपकी इन अदाओं और जाबांजी के कायल हो गए है,’ यह बात एयर शो देखने वाला हर शख्स कहने लगा है. 





इस पूरे एयर शो का एक ओर आकर्षण रहीं फ्लाईंग ऑफिसर रिद्धिमा गुरूंग. इस युवा वायुवीर की छोटी कद काठी और उतनी ही बुलंद आवाज. सूर्यकिरण टीमों के साहसिक करतबों के दौरान की जाने वाली कॉमेंट्री में उसकी आवाज का चढ़उतार और सबसे ज्यादा उसकी भाषा और शब्दों का चयन एयर शो में मौजूद दर्शकों के दिल को छूं गया. 


नागपुर के एयर फेस्ट 2022 के दौरान एक और युवाओं की टीम थी जिसने दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर विवश कर दिया था. यह थे, एयर वारियर ड्रील डीम के सदस्य. जी हां, तेजधार चाकू लगी राईफल से यह युवा वायुवीर ऐसे करतब दिखाते रहे, मानो किसी खिलौने के साथ खेल रहे हो. किसी विख्यात डांसर को आपने कई बार ब्रेक डांस के मुश्कीलभरे मूव्हज सरलता से करते देखा होगा, लेकिन ड्रील के दौरान अपनी राईफल को एक -दूसरे को सरलता से पास करने की इन वायुवीरों की कला देखने के बाद तो दर्शक विख्यात डांसर के मुव्हज को भी भूल जाएंगे.  

 

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के

आता स्टेटस पुरताच उरला गुलाब...