ना.गो. गाणार को ‘पुरानी पेंशन’ ले डूबी
2005 के बाद के नए शिक्षकों की प्रमुख मांग को अनदेखा करना पड़ा महंगा विधान परिषद की नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट के चुनाव में जैसा की लग रहा था महाविकास आघाड़ी समर्थित विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के सुधाकर अडबाले ने भाजपा समर्थित शिक्षक परिषद के ना.गो. गाणार को परास्त कर दिया. पुरानी पेंशन ही सबसे बड़ा ऐसा कारण बना जिसकी वजह से गाणार को हार का मुंह देखना पड़ा. विधानमंडल के शीतसत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में स्पष्ट कह दिया था कि सरकार शिक्षकों की पुरानी पेंशन लागू नहीं कर सकती. इस बीच शिक्षकों ने विधानमंडल पर भारी मोर्चा निकाला. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की घोषणा होते ही इस मुद्दे ने तूल पकड़ ली. फडणवीस के बयान का वीडियो खूब वायरल हुआ. इससे पुरानी पेंशन की वकालत कर रहे ना. गो. गाणार भी बैक फुट पर आ गए. नागपुर संभाग के जिन जिलों में इस सीट के लिए मतदान हुआ है उन सभी स्थानों पर शिक्षकों की आम राय यही थी कि तीसरी बार शिक्षकों के वोटों के बूते विधान परिषद पहुंचने के सपने देख रहे ना. गो. गाणार वर्ष 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों को पुरानी पेंशन लागू करने की ...