Posts

Showing posts from May, 2023

...तो नोबॉल पर आऊट हुए उद्धव ठाकरे

Image
लाख टके की बात : फहीम खान महाराष्ट्र की सत्ता एकनाथ शिंदे के पास ही रहेगी या उद्धव ठाकरे के पास लौटेगी, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (11 मई) को ये विवाद आखिरकार निपटा दिया. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुना दिया कि शिंदे ही महाराष्ट्र के सीएम बने रहेंगे. हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा न देते, तो उनकी सरकार को बहाल कर सकते थे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 5 बड़े सवालों के जवाब दिए, इसमें से 4 पॉइंट उद्धव ठाकरे के पक्ष में हैं, बावजूद इसके शिंदे ही सीएम बने रहेंगे. इसके बाद से सोशल मीडिया में एक मैसेज खूब वायरल हुआ, जिसका अर्थ सिर्फ इतना ही निकलता है कि ‘पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे असल में नोबॉल पर आऊट हुए’.  ये है वह मैसेज जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है... ‘‘शिंदे ने ठाकरे को नोबॉल फेंकी. फडणवीस ने अंपायर से अपील की.  अंपायर कोश्यारी ने गलत फैसला दिया और ठाकरे को आउट दे दिया और इस तरह नो बॉल पर ठाकरे का विकेट ले लिया.  लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला आने तक ठाकरे मैदान छोड़कर मातोश्री चले गए. "तो अब उन्हें ...