सिंगापुर में पैदल चलने वालों का होता है इतना सम्मान, दिल जीत लिया इस खासियत ने
by फहीम खान, जर्नलिस्ट, नागपुर. अपने अनुशासन और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए दुनियाभर में जाना जाने वाला सिंगापुर एक ओर बात के लिए विख्यात है. सिंगापुर की सड़कों को पार करते समय पैदल चलने वालों को इतना ज्यादा सम्मान दिया जाता है कि उनके एक इशारे पर वाहन तत्काल रूक जाते है. जी हां, सिंगापुर के चौराहों पर कहीं पर भी आपको कोई यातायात पुलिस कर्मी नजर नहीं आता है. लेकिन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम की वजह से यातायात सुचारू होता रहता है. हाल में लोकमत मीडिया समूह की ओर से सिंगापुर में लोकमत इकॉनॉमिकल कंवेंशन का आयोजन किया गया था. इस उपलक्ष्य में सिंगापुर कुछ दिन गुजारने मिले. इस दौरान सिंगापुर की इस खासियत को करीब से देखने और समझने मिला. सिंगापुर की यातायात व्यवस्था ने मुझे भारत के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को और बेहतर तरीके से अंमल में लाने की आईडिया दे दी. असल में इस तरह का ट्रैफिक सिस्टम हर उस महानगर में होना जरूरी है जिसे हम ‘स्मार्ट सिटी’ कहते है. स्मार्ट सिटी में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का होना वहां के नागरिकों के प्रति सम्मान के तौर पर देखा जा सकता है. सिंगापुर में सभी सिग्नल...