सिंगापुर में पैदल चलने वालों का होता है इतना सम्मान, दिल जीत लिया इस खासियत ने

by फहीम खान, जर्नलिस्ट, नागपुर. 

अपने अनुशासन और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए दुनियाभर में जाना जाने वाला सिंगापुर एक ओर बात के लिए विख्यात है. सिंगापुर की सड़कों को पार करते समय पैदल चलने वालों को इतना ज्यादा सम्मान दिया जाता है कि उनके एक इशारे पर वाहन तत्काल रूक जाते है. जी हां, सिंगापुर के चौराहों पर कहीं पर भी आपको कोई यातायात पुलिस कर्मी नजर नहीं आता है. लेकिन ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम की वजह से यातायात सुचारू होता रहता है. 


हाल में लोकमत मीडिया समूह की ओर से सिंगापुर में लोकमत इकॉनॉमिकल कंवेंशन का आयोजन किया गया था. इस उपलक्ष्य में सिंगापुर कुछ दिन गुजारने मिले. इस दौरान सिंगापुर की इस खासियत को करीब से देखने और समझने मिला. सिंगापुर की यातायात व्यवस्था ने मुझे भारत के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को और बेहतर तरीके से अंमल में लाने की आईडिया दे दी. असल में इस तरह का ट्रैफिक सिस्टम हर उस महानगर में होना जरूरी है जिसे हम ‘स्मार्ट सिटी’ कहते है. स्मार्ट सिटी में स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का होना वहां के नागरिकों के प्रति सम्मान के तौर पर देखा जा सकता है. 



सिंगापुर में सभी सिग्नलों पर जेब्रा क्रॉसिंग की व्यवस्था की गई है. नियम यह है कि पैदल चलने वालों को जेब्रा क्रासिंग के बीच से ही सड़क पार करनी होगी. लेकिन यदि किसी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हो और पैदल चलने वालों को जल्दी सड़क पार करनी हो तो उसके लिए सिग्नल के खंभे पर ही एक बटन दिया गया है, जिसे दबाते ही चंद मिनटों में वाहनों के लिए लाल लाइट जल जाती है और वाहन वहीं पर रूक जाते है. पैदल चलने वाले आसानी से सड़क पार कर सकते है. यहीं नहीं सबसे व्यस्त मार्केट इलाकों में भी इसी तरह की व्यवस्था नजर आती है. सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति बेहद धीमी होती है. यदि किसी पैदल चलने वाले को इन इलाकों में सड़क पार करनी हो तो उन्हें यह अधिकार है कि वे वाहनों को हाथ दिखाए. वाहन तुरंत रूक जाएंगे और पैदल चलने वाला आसानी से सड़क पार कर सकता है. 

स्मोक फ्री पार्क 

भारत में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान पर रोक लगाई गई है. लेकिन शहर के कई गार्डन में खुलेआम धुम्रपान करने वाले दिख जाते है. जबकि सिंगापुर में किसी भी पार्क में ऐसा दृश्य नजर नहीं आता. लगभग सभी पार्क में स्मोक फ्री पार्क के बोर्ड लगे है और इसपर सभी कड़ाई से अमल करते हुए भी नजर आते है. 

सफाई का पूरा खयाल, हर जगह डस्टबीन

सिंगापुर की सड़कों से लेकर फूटपाथ और मार्कट इलाकों में भी आपको सफाई का पूरा खयाल रखा गया नजर आता है. इसके लिए सड़कों के किनारे, फूटपाथ, बस स्टॉप, पार्क में डस्टबीन की व्यवस्थाएं की गई है. नागपुर जैसे शहरों में भी इस तरह की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कई स्थानों पर या तो डस्टबीन चोरी हो गए, या टूट गए. कई स्थानों पर तो डस्टबीन के बाहर कचरा फैला हुआ नजर आ जाता है. लेकिन सिंगापुर में इस तरह की तस्वीर कहीं पर भी नहीं दिखाई देती. जहां पर भी डस्टबीन लगाई गई है, उसका पूरा इस्तेमाल हो रहा है. 


@फहीम खान, जर्नलिस्ट, नागपुर. 

fahim234162@gmail.com

Twitter- @FaheemLokmat

Facebook- https://www.facebook.com/fahimkhan7786

Instagram- https://www.instagram.com/fahimkhan_gad/?hl=en

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के