lakh take ki baat

हमे आज के हालत पर बेहद दुःख होता है. विश्व में हम महाशक्ति बनकर उभर रहे है लेकिन यैसे समय में हमारे देश के भीतर जो कुछ चल रहा है वह बेहद चिंता जनक है. असल में बदलते देश को हम सभी इतनी तेजी से बदलना चाहते है की यह संभव नहीं हो पा रहा है. यदि यह जल्दबाजी यूँही जरी रही तो हम अवसाद में चले जायेंगे. बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के पीछे जनता केवल येही सोच के जा रही है की वे इस सिस्टम को सुधरेंगे लेकिन हमारी जल्दबाजी के ही कारन हमे दोनों मर्तबा मुह की खानी पड़ी है. देश में बदलाव जरुरी है और यह बदलाव होगा भी. लेकिन इसके लिए हमे इंतजार भी करना पड़ेगा. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जो कर दिखाया वो एक दिन में नहीं हुआ है. हमारी मसीहाओ को तलाशने की आदत ही हमारे विनाश का कारन बन रही है. याद रखे की गाँधी ने हमारी नैय्या को किनारे लगाया इसका यह मतलब नहीं होता के बिना गाँधी के हम कुछ नहीं कर सकते. किसी को भी गाँधी समजकर उसके पीछे चले जाने की हमारी आदत अब हमे बदलनी पड़ेगी. वरना हमारी यह आदत ही नयी समस्या का कारन बन जाएगी. जब तक हम खुद पे एकिन करना नहीं सीखेंगे तब तक देश का भला नहीं हो सकता. क्योंकि हम से बड़ा देशभक्त और कोई हो ही नहीं सकता. किसी से देशभक्ति का certificate लेने की हमे जरुरत ही क्या है. अब तक के दोनों आन्दोलन राजनीती से घिर गए. क्योंकि दोनों की ही नियत उतनी साफ भी नहीं थी. देश बदलेगा लेकिन हमारी शर्तो पे. उसके लिए बड़े आन्दोलन की जरुरत नहीं है. चिंगारी तो हर हिन्दुस्तानी के दिल में जल ही रही है. बस जरुरत है अपने अपने क्षेत्र में क्रांति करने की.

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के

आता स्टेटस पुरताच उरला गुलाब...