बुलाती है मगर जाने का नहीं....

 बुलाती है मगर जाने का नहीं....


राहत इंदौरी का एक शेर हाल के दिनों में चर्चा में रहा था। पूरा शेर...

बुलाती है मगर जाने का नईं
ये दुनिया है इधर जाने का नईं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर
मगर हद से गुजर जाने का नईं

सितारें नोच कर ले जाऊँगा
मैं खाली हाथ घर जाने का नईं

वबा फैली हुई है हर तरफ
अभी माहौल मर जाने का नईं

वो गर्दन नापता है नाप ले
मगर जालिम से डर जाने का नईं
(कविताकोश से साभार)

इस शेर को अपनी पंच लाइन बनाते हुए  नागपुर शहर पुलिस ने भी कोरोना संक्रमन रोकने के लिए सोशल मीडिया में अभियान चलाया था। ये लाइन आज मुझे रायपुर की ताजा घटना को सुनने के बाद इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ गयी। दोस्तो सोशल मीडिया में कई सारे फेक अकॉउंट बनाकर लोंगो को फांसने की कोशिश होती रहती है। लड़कियों के नाम बनी कई प्रोफाइल्स फेक होती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

रायपुर में एक युवक निशा जिंदल और ऐसे अन्य 7 लड़कियों के नाम से फर्जी अकॉउंट चला रहा था। गंभीर बात ये है कि उसकी फ्रेंडलिस्ट में IAS और IPS समेत 10 हजार लोग शामिल थे। फेसबुक पर पाकिस्तानी मॉडल सहित 7 महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर चैट करने वाले आरोपी कबीर नगर निवासी रवि पुजार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया है कि पिछले डेढ़ महीने से शिकायत आई थी, जिसमें निशा जिंदल के नाम से बनाए गए फेसबुक प्रोफाइल से बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती थी कि मैं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से हूं, मैं आईएमएफ से हूं।फेसबुक से जानकारी मांगी गयी लेकिन जब मदद नहीं मिली तो पुलिस की साइबर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी उसमे फंस गया। इसी से उसका आईपी एड्रेस मिला, जिसके जरिए वो गिरफ्त में आ गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले 8 साल से फेसबुक प्रोफाइल चला रहा था. करीब 10000 के आसपास इसके फ्रेंड हैं। बहुत सारे लोगों से बातचीत करते रहता था.  मजे की बात ये है कि आरोपी इसमें अपने परिवार के सदस्य को भी शामिल किया हुआ था, उनके भी फेसबुक प्रोफाइल फर्जी हैं। पाकिस्तानी मिरहा पाशा के हर एक फोटो उसके प्रोफाइल से लेता था, और निशा जिंदल वाली प्रोफाइल पर डालता था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के घर के जो मेंबर है, उन सभी के आरोपी ने लोकल नाम दिए थे। इसने पूरा जाल बिछाया था, जिससे बहुत सारे लोगों को फंसा सके।
ये मामला आपको बताने के पीछे केवल इतनी मंशा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप हमेशा सतर्क रहें। ऐसे जालसाज पग पग पर ढेरों मिलेंगे। आकर्षक, ब्यूटीफुल फ़ोटो वाली हजारो प्रोफाइल आपको अपनी ओर बुलाती रहेगी, लेकिन याद रखिये उधर जाने का नहीं.....

-फहीम खान, नागपुर
fahim234162@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

मकाऊची प्रेम-गल्ली: त्रावेसा दा पैशाओ

स्वप्ननगरी मकाऊ

ज्वेल चांगी एयरपोर्ट – एक हवाईअड्डा या स्वर्ग का प्रवेशद्वार?