मोस्ट वांटेड नक्सली संदीप : पहला नक्सली जिस पर ईडी ने लिया एक्शन
- पत्नी थी टीचर तो विदेश में बच्चे, हथियार लेकर घोड़े से चलता था संदीप झारखंड-बिहार सहित 5 राज्यों में आतंक का पर्याय माओवादी कमांडर संदीप यादव नक्सलियों के बीच ‘बड़े साहब’ के नाम से भी जाना जाता था। साल 2000 के बाद लोगों को डराने के लिए संदीप के नाम का इस्तेमाल किया जाता था। स्थानीय लोगों की माने तो ‘बड़े साहब’ के नाम से पहचाने जाने वाले संदीप ने एक घुड़सवार दस्ता तैयार किया था। घोड़े पर बैठकर वह एके-47 लेकर फिल्मी स्टाइल में चला करता था। करीब दो दशकों तक अपने आतंक की बदौलत टॉप माओवादी कमांडर रहे संदीप यादव उर्फ विजय ने अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित की। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के इस कमांडर के खिलाफ साल 2018 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की चल-अचल संपत्ति जब्त की थी। भारत में किसी बड़े नक्सली नेता के खिलाफ ईडी की ये पहली कार्रवाई मानी जाती है। झारखंड के पलामू सहित सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इसका वर्चस्व रहा था। संदीप को नजदीक से जानने वाले खुफिया विभाग के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंक के मचाने के साथ संदीप खास तौर पर एक खास बिरादारी के शादी-ब्याह ...