मकाऊ की प्रेम-गली – ‘त्रावेसा दा पैशाओ’
मकाऊ की सड़कों पर चलते हुए जब मैं रूइंस ऑफ सेंट पॉल्स की सीढ़ियां उतरने लगा, तो दाहिनी ओर एक छोटी-सी गली ने मेरा ध्यान खींचा. हल्के गुलाबी, पीले और नीले रंगों से रंगे पुराने पुर्तगाली शैली के मकान, फूलों से सजे गमले, और पत्थरों से बनी सीढ़ियां — यह कोई आम गली नहीं लग रही थी. नाम था त्रावेसा दा पैशाओ (Travessa da Paixão) यानी प्रेम की गली.
जैसे ही मैं इस गली में आगे बढ़ा, लगा जैसे समय कुछ पल के लिए थम गया हो. वहां एक अलग ही शांति और सौंदर्य था, जो हर मोड़ पर एक नई कहानी कहता प्रतीत होता था. हर मकान की दीवारें जैसे किसी पुराने प्रेम-पत्र की तरह कुछ कहना चाहती थीं. यह जगह जितनी सुंदर थी, उतनी ही रहस्यमयी भी. गली में चलते-चलते एक छोटा-सा सिनेमा दिखा. उत्सुकतावश मैं अंदर चला गया. वहां प्रेम पर आधारित क्लासिक फिल्मों के पोस्टर लगे थे, और स्थानीय स्वतंत्र फिल्मों की स्क्रीनिंग चल रही थी. यह जानकर सुखद आश्चर्य हुआ कि इस सिनेमागृह में वे फिल्में दिखाई जाती हैं, जिन्हें आमतौर पर व्यावसायिक रूप से रिलीज होने का अवसर नहीं मिलता.
बाद में पता चला कि इस गली का नाम पैशाओ (Paixão) यानी "प्रेम" या "जुनून" है. यह शब्द पुर्तगाली भाषा से आया है. लेकिन यह नाम वास्तव में ईश्वर के प्रति कैथोलिक भक्ति को दर्शाने के लिए रखा गया था. समय के साथ एक अनुवाद की भूल ने इसे 'Love Lane' यानी प्रेम-गली बना दिया और आगे चलकर यह नाम लोगों के दिलों में बस गया.
आज यह गली मकाऊ की सबसे रोमांटिक जगहों में गिनी जाती है. कई टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है और मैंने खुद कई जोड़ों को वहां अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराते हुए भी देखा है. हालांकि लड़कों की तुलना में इस गली में आपको लड़कियां ज्यादा नजर आती हैं.
त्रावेसा दा पैशाओ से निकलते समय मेरे मन में बस यही ख्याल था, कभी-कभी गलियों के नाम भी प्रेम कहानियों से कम नहीं होते. मकाऊ की इस प्रेम-गली ने मेरे यात्रा के अनुभव में एक भावनात्मक और खूबसूरत अध्याय जोड़ दिया.
- फहीम खान, जर्नलिस्ट, नागपुर
fahim234162@gmail.com
fahimkhan_gad
faheemk1979
https://www.facebook.com/fahimkhan7786
Comments
Post a Comment