अंबाझरी बायो डायवर्सिटी पार्क : शहर के बीच जंगल का मजा









अंबाझरी बायो डायवर्सिटी पार्क इन दिनों शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पार्क की खासियत यही है कि शहर के बीचों बीच होकर भी आपको इसके भीतर एंट्री लेते ही ये अहसास होने लग जाता है कि आप शहर से दूर किसी जंगल में है. शहर के इतने करीब होकर भी अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बचाए रखने में ये पार्क वाकई कामयाब हुआ है. इस पार्क में करीबन 161 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते है.
साइकिलिंग का मजा
इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पर आप साइकिलिंग का मजा ले सकते है. पार्क में पहुंचते ही गेट के पास आपको एंट्री करनी है. हर एडल्ट को 20 रुपए फीस देनी है. कार, बाईक के लिए पर्याप्त पार्र्किंग भीतर मौजूद है. गेट के ही पास आपको 50 रुपए देकर वनविभाग की ओर से साइकिल मुहय्या करा दी जाती है. पार्क में 15 किमी की साइकिलिंग की व्यवस्था की गई है. साईकिलिंग के साथ ही आपके लिए यहां पर 2 ई रिक्शा भी मौजूद है.
और क्या है खास?
इस पार्क की एक खासियत ये भी है कि यहां पर्यटकों के लिए 7 सीमेंट के और 10 स्टील के वाच टॉवर की व्यवस्था की गई है. इन वाच टॉवर से आप दूर तक बायो डायवर्सिटी पार्क का नजारा देख सकते है. उल्लेखनीय है कि इसी टावर से होकर आपको हवाईजहाजों की उड़ान और लैंडिंग साफ दिखाई देती है. इस पार्क की एक खासियत ये भी है कि यहां आपको पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियों के दर्शन आसानी से हो जाते है. मोर भी आपको आसानी से दिखाई दे जाते है.
कैैसे पहुंचे यहां?
अंबाझरी बायो डायवर्सिटी पार्क में पहुंचने के लिए आप दो रास्ते अपना सकते है.
1 अमरावती रोड से होकर आप वाड़ी पहुंचे. यहां से हिंगणा एमआईडीसी रोड पर निकल जाए. हिंगणा टी प्वाइंट के पहले ही लेफ्ट साइड में आपको इस पार्क का गेट दिख जाता है.
2 आपको अंबाझरी तालाब या छत्रपति चौक से यहां पहुंचना है तो आप हिंगणा टी प्वाइंट पहुंचे. यहां से वाड़ी मार्ग पर राइट साईड में आपको इस पार्क का गेट दिखाई देगा.

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के