Posts

Showing posts from September, 2022

सुरजागढ़ परियोजना गढ़चिरोलीवासियों की लाइफ लाइन कैसे छिन सकती है?

Image
लगाम से बोरी राष्ट्रीय महामार्ग की सड़क हुई बदहाल, हादसे बढ़े, स्वास्थ्य पर मंडराने लगा खतरा विदर्भ के गढ़चिरोली जिले की एटापल्ली तहसील की सुरजागढ़ पहाड़ी में कच्चे लोहे का उत्खनन कर इसका परिवहन चंद्रपुर जिले में किया जा रहा है. इस परिवहन के कारण एटापल्ली समेत अहेरी, आलापल्ली और अन्य गांवों के नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगाम से बोरी राष्ट्रीय महामार्ग पर यह परिवहन होने से यह मार्ग बदहाल हो गया है. इसका सीधा असर यह हुआ है कि भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से इस मार्ग पर स्थित गांवों के ग्रामीणों में संबंधित परियोजना को लेकर रोष पनप रहा है. उल्लेखनीय है कि गढ़चिरोली जिला नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां कोई बड़ा कारखाना या परियोजना नहीं है. लेकिन पहली बार एटापल्ली तहसील के सुरजागढ़ इलाके में लोह अयस्क का यह परियोजना आने से जिले के नागरिकों में यह उम्मीद जगी थी कि शायद इस माध्यम से स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन रोजगार बढ़ने की तो दूर उल्टा परियोजना से जो कच्चा लोहा ले जाया जा रहा है. वह ढुलाई करने वाले भारी भरकम वाहनों की वज...

ये नागपुर है मेरी जान I आखिर इस शहर को हो क्या गया है?

Image
रविवार और सोमवार को नागपुर शहर में ऐसी भारी बारिश हुई कि एक बार फिर से नागपुर शहर ‘पानी -पानी’ हो गया. कहने के लिए यह शहर महाराष्ट्र की उपराजधानी का शहर है. लेकिन जरा सी बारिश भी इस शहर को ऐसे परेशान कर देती है कि लोग कहने लगते है कि इससे तो अपना गांव ही भला.  देश के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा बन चुका नागपुर महानगर बारिश का कहर ही नहीं झेल पा रहा है. हालांकि कई बार मनपा प्रशासन यह दावा करता है कि मानसून पूर्व नियोजन किए जाने की वजह से अबकी बार शहरवासियों को परेशानी नहीं होगी, और होता बिल्कुल इसके उल्टा है. लोग भी इससे तंग आ चुके है. लेकिन अब करें भी तो क्या करें? हर साल का यह हाल होने की वजह से अब तो लोग मजाक में यह भी बताने लगे है कि अबकी बार बारिश में कहां क्या होगा? मसलन मनीष नगर रोड जलमग्न हो जाएगा, लोहा पुल के नीचे पानी भर जाएगा, नरेंद्र नगर पुल के भी ऐसे ही हालात होंगे.  इस बार की बारिश से सर्वाधिक वर्धा रोड का हिस्सा प्रभावित हुआ. अंतरराष्ट्रीय कहलाने वाला नागपुर विमानतल परिसर मूसलाधार बारिश की वजह से तालाब में तब्दील हो गया. वहीं सोनेगांव पुलिस थाने के परिसर म...

लंबी दूरी की फायरिंग के लिए नागपुर में बनेगा कॉमन ट्रेनिंग रेंज

Image
एक ही स्थान पर फायरिंग की ट्रेनिंग ले सकेंगे सीआरपीएफ, एसआरपीएफ और राज्य पुलिस के अधिकारी -जवान बढ़ते अपराध, आतंकवाद और नक्सलवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, एंटी नक्सल आॅपरेशन से जुड़े कमांडो दल और राज्य पुलिस के अधिकारी -जवानों को अब मॉडर्न ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नागपुर में ही एक ह्यकॉमन ट्रेनिंग सेंटर एंड लॉन्ग फायरिंग रेंज बनाया जा रहा है. अभी अधिकारी -जवानों को शॉर्ट रेंज में ही फायरिंग की प्रैक्टीस करनी पड़ती है.  मिली जानकारी के अनुसार अमरावती रोड पर सुराबर्डी में स्थित मौजूदा एओटीसी सेंटर के साथ ही शहर से सटे कुछ इलाकों में इस सेंटर के लिए जगह खोजी जा रही है. विश्वसनीय जानकारी है कि इस कॉमन ट्रेनिंग सेंटर के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपयों की निधि भी मंजूर कर दी है.  राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि, इस सेंटर के बन जाने के बाद नागपुर में ही सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, गढ़चिरोली पुलिस के एंटी नक्सल आॅपरेशन से जुड़े कमांडों दस्ते और नागपुर शहर तथा ग्रामीण पुलिस के अधिकारी, जवा...

नागपुर मनपा प्रशासन की सुनता कौन है?

Image
नागपुर महानगर पालिका प्रशासन हमेशा यह दिखाने की कोशिश करता है कि नागपुर शहर में उसकी ही चलती है. इसके लिए उसने एनडीएस जैसा दल बना रखा है. अतिक्रमण विरोधी दस्ता बनाया गया है और साथ ही अन्य तरह की कार्रवाईयों के लिए भी उसने दस्तों का गठन कर रखा है.  मनपा के अधिकारी हमेशा यह दिखावा करते है कि शहर में सबकुछ ठीक रखने के लिए वह कोशिश कर रहे है. इसके लिए कार्रवाई की जाती है, जिस वजह से लोग मनपा प्रशासन से डरते है.  हालांकि ऐसे कई मौके आते हैं जब इस पर विश्वास नहीं बैठता.  इसमें एक समस्या यह कि मनपा क्षेत्र की  सड़कों पर निर्माण सामग्री नहीं रखने की मनपा की नसीहत को कोई भी गंभीरता से लेता नहीं दिख रहा और दूसरी ओर सड़क पर खड़े रहने वाले आवारा पशुओं को लेकर भी मनपा प्रशासन की एक नहीं चल रही है. इन दोनों ही मामलों पर लोग यह कहने लगे हैं कि मनपा प्रशासन इस पर न ही बोले तो ज्यादा अच्छा होगा. शहर की सड़कों पर निर्माणकार्य में इस्तेमाल की जानेवाली सामग्री रखना, फैलाने पर मनपा प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान भी किया गया है. ऐसी का...