लंबी दूरी की फायरिंग के लिए नागपुर में बनेगा कॉमन ट्रेनिंग रेंज

एक ही स्थान पर फायरिंग की ट्रेनिंग ले सकेंगे सीआरपीएफ, एसआरपीएफ और राज्य पुलिस के अधिकारी -जवान


बढ़ते अपराध, आतंकवाद और नक्सलवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, एंटी नक्सल आॅपरेशन से जुड़े कमांडो दल और राज्य पुलिस के अधिकारी -जवानों को अब मॉडर्न ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से तैयार करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नागपुर में ही एक ह्यकॉमन ट्रेनिंग सेंटर एंड लॉन्ग फायरिंग रेंज बनाया जा रहा है. अभी अधिकारी -जवानों को शॉर्ट रेंज में ही फायरिंग की प्रैक्टीस करनी पड़ती है. 


मिली जानकारी के अनुसार अमरावती रोड पर सुराबर्डी में स्थित मौजूदा एओटीसी सेंटर के साथ ही शहर से सटे कुछ इलाकों में इस सेंटर के लिए जगह खोजी जा रही है. विश्वसनीय जानकारी है कि इस कॉमन ट्रेनिंग सेंटर के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपयों की निधि भी मंजूर कर दी है. 


राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि, इस सेंटर के बन जाने के बाद नागपुर में ही सीआरपीएफ, एसआरपीएफ, गढ़चिरोली पुलिस के एंटी नक्सल आॅपरेशन से जुड़े कमांडों दस्ते और नागपुर शहर तथा ग्रामीण पुलिस के अधिकारी, जवानों को एक ही स्थान पर अत्याधुनिक ट्रेनिंग उपलब्ध हो सकेगी. इस कॉमन सेंटर का फायदा यह भी होगा कि इन सभी दलों में समन्वय बढ़ेगा और सभी को एक स्तर की ट्रेनिंग मुहय्या हो सकेगी. 


स्पेशल फोर्स भी दी जा सकेगी ट्रेनिंग 

संबंधित पुलिस अधिकारी का कहना है कि आतंकवाद के मंडराते खतरे से निपटने के लिए नई टेक्नोलॉजी और स्पेशल ट्रेनिंग की लंबे वक्त से जरूरत महसूस की जा रही है. अत्याधुनिक तरीके और सभी सुविधाओं के साथ तैयार होने वाले इस कॉमन लॉन्ग रेंज फायरिंग सेंटर की वजह से भविष्य में इस इलाके के लिए स्पेशल फोर्स को भी ट्रेनिंग दी जा सकेगी. 

- फहीम खान, नागपुर 

@फहीम खान, जर्नलिस्ट, नागपुर. 

fahim234162@gmail.com

Twitter- @FaheemLokmat

Facebook- https://www.facebook.com/fahimkhan7786

Instagram- https://www.instagram.com/fahimkhan_gad/?hl=en



Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के

आता स्टेटस पुरताच उरला गुलाब...