1980 में अमरावती को मिली प्रथम महिला सांसद

फहीम खान। अमरावती.
अमरावती लोकसभा सीट से वर्ष 1980 के चुनाव तक अमरावती क्षेत्र से किसी भी महिला को सांसद बनने का मौका नहीं मिला था. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस ने उषाताई प्रकाश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा. आरपीआई ने भी महिला बनाम महिला का मुकाबला करने की मंशा से कमल रामकृष्ण गवई को टिकट दिया था. हालांकि 3 लाख 57 हजार 26 वैध वोटों में से 2 लाख 55 हजार 916 वोट यानी 71.68 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी उषा चौधरी ने जीत दर्ज की. उनकी निकटतम प्रत्याशी कमल गवई को 86 हजार 286 (24.17) वोट हासिल हुए. इस चुनाव की यह भी विशेषता रही कि इन दो महिला प्रत्याशियों के अलावा जो अन्य आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे सभी की जमानत जब्त हो गई थी. उस समय अमरावती क्षेत्र में यह चर्चा आम हो गई थी कि दो महिलाओं ने मिलकर आठ पुरूष प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा दी. इस चुनाव में 56.56 फीसदी मतदान हुआ था.

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के