45 हजार में बन जाते है साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट - ट्रेनिंग के बाद जॉब दिलाने का दे रहे झांसा --- साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने का सुनहरा अवसर होने का विज्ञापन देकर पहले तो बेरोजगार युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और फिर इन युवाओं को आकर्षक पेमेंट के जॉब का सब्जबाग दिखाया गया. जब इनमें से ज्यादातर जॉब के झांसे में आ गए तो उन्हें जॉब दिलाने के पहले ट्रेनिंग अनिवार्य होने की जानकारी दी गई. इसके लिए इन युवाओं से 45 हजार रुपए मांगे गए. मतलब 45 हजार देकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनाने का ये धंधा खुलेआम शहर पुलिस के साइबर सेल के लिए चुनौती बन गया है. मेट्रो एक्सप्रेस ने इस गोरखधंधे की इंवेस्टिगेशन की और पहुंच गई उनके अलग -अलग ठिकानों पर. पेश है ये खास रिपोर्ट. ---- क्या है मामला? विदर्भ रिजन के नागपुर, गोंदिया, भंडारा, गढ़चिरोली, वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर और अमरावती जिलों में साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति करने संबंध में एक विज्ञापन इंडियन साइबर सिक्योरिटी एंड रिसर्च लैब के नाम से दिया गया था. 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक करीबन 150 युवाओं के खामला स्थित कार्यालय में इंटरव्यू भी लिए गए. एमई के ...