"50 जुर्माने से बंद हो जाएगा थूंकना?

सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान
ल्लकार्रवाई को लेकर अब भी नागरिकों को विश्वास नहीं
फहीम खान, 8483879505
ांँीीे.‘ँंल्ल@’ङ्म‘ें३.ूङ्मे
अंजलि शहर के ही एक कॉलेज में पढ़ती है. ट्युशन और कॉलेज के लिए उसे अपनी टू व्हीलर से ही शहर की सड़कों पर सफर करना पड़ता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने अपनी टू व्हीलर की डिक्की में एक ड्रेस भी रखना शुरू कर दिया है. उसका कहना है कि शहर में जिस तरीके से लोग चलती गाड़ी पर से थूंक देते है उससे ये डर बना रहता है कि कही पहनी हुई ड्रेस गंदी न हो जाए. ऐसे में दूसरी ड्रेस साथ में लेकर चलना पड़ता है. वो परेशान है उन लोगों से जिनकी सड़क पर थूंकते रहने की आदत सी पड़ चुकी है. पेश है ‘मेट्रो एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट.
अंजलि एकमात्र शहरी नहीं है जिसे थूंकने वालों से समस्या हो रही है. ऐसे सैकड़ों लोग रोज शहर के किसी न किसी इलाके में थूंकने वालों से परेशान हो रहे हैं. शायद इन्हीं सब लोगों की समस्या को देखते हुए ही हाल में महानगर पालिका की स्टैंडिंग कमिटी ने सार्वजनिक स्थान, सड़कों पर थूंकने वालों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान कर दिया है. लेकिन शहरवासियों ने जहां एक ओर इस फैसले का स्वागत किया है वहीं ये चिंता भी जाहिर की है कि तेज रफ्तार गाड़ियों में से थूंकने वालों को कैसे पकडेंगे और उन्हें कैसे दंडित किया जा सकेगा? हालांकि इस पर मनपा अधिकारी भी अभी कुछ कह नहीं पा रहे हैं, लेकिन ये विश्वास जरूर जता रहे हैं कि जुर्माने के प्रावधान पर कड़ाई से अमल जरूर कराएंगे.
इनसे निपटना चुनौती-
ल्लचलती कार में गेट खोलकर गुटखा थूंकनेवाले
ल्लटू व्हीलर चलाते -चलाते झूककर थूंकनेवाले
ल्लपब्लिक प्लेसेस पर गुटखा खाकर थूंकनेवाले
ल्लसिटी बस, आॅटो में बैठकर सड़क पर कहीं पर भी थूंकने वाले
ल्लसरकारी कार्यालयों के बरामदे, कमरों और दीवारों पर थूंकनेवाले
"50 का जुर्माना
इस शहर को ‘क्लिन सिटी’ बनाने की कवायद महानगर पालिका प्रशासन कर रहा है. उल्लेखनीय है कि सीएम खुद नागपुर को स्वच्छ शहर बनाना चाहते है. चूंकि ये सीएम का शहर भी है इसीलिए प्रशासन इसे लेकर गंभीर होने की कोशिश कर रहा है. इसी के तहत हाल में महानगर पालिका की स्टैडिंग कमिटी ने सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने पर पाबंदी लगाते हुए ऐसा करने वालों पर 50 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया है. उल्लेखनीय है कि अब से पहले शहर में सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने पर जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं था. हालांकि इसकी मांग जरूर की जाती रही है. लेकिन पहली बार मनपा द्वारा ये प्रावधान किए जाने से इसका स्वागत किया जा रहा है. लेकिन खुद मनपा के अधिकारी कार्रवाई को लेकर कुछ कहते नहीं दिखाई दे रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के