नियोजन के अभाव में बढ़ रही मुश्किलें

फहीम खान, 8483879505
ांँीीे.‘ँंल्ल@’ङ्म‘ें३.ूङ्मे
शहर में जारी विकासकामों के चलते सबसे बुरा असर यातायात व्यवस्था पर हो रहा है. उल्लेखनीय है कि जहां कहीं भी काम किए जा रहे है, वहां पर  यातायात सुचारू रखने के लिए जरूरी प्रबंध और नियोजन नहीं किए जाने से ही व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही हैं. एकसाथ दर्जनों विकासकाम शुरू हो जाने से शहर में हर एक शख्स को किसी न किसी इलाके से गुजरते समय इन समस्याओं से दो चार होना ही पड़ रहा है. बावजूद इसके लोग बिना शिकायत के विकासकामों को साथ दे रहे है. लेकिन नियोजन का अभाव नागरिकों को ज्यादा परेशान कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही समस्या सदर -सावनेर रोड पर हो रही है. यहां पर फ्लाइओवर का काम आरंभ किया गया है. पेश है मेट्रो एक्सप्रेस की रिपोर्ट.
सदर (छावनी) से सावनेर की ओर जाने वाले मार्ग पर हाल के दिनों में नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया की ओर से फ्लाइओवर का काम आरंभ किया गया है. फ्लाइओवर के पिलर बनाने का काम यहां शुरू किए जाने के साथ ही रोड को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया है. इसके लिए जरूरी बैरिकेड्स भी लगाए जा रहे है. लेकिन इस मार्ग पर जब से काम आरंभ किया गया है, यातायात व्यवस्था पर बुरा असर होता दिखाई दे रहा है. उल्लेखनीय है कि इतनी चौड़ी सड़क होकर भी इस मार्ग पर अभी वाहनों की आवाजाही बेहद मुश्किल से हो पा रही है.
रेंग रहे वाहन
छावनी चौक से निकलने के बाद पूनम चेंबर्स के ठीक सामने ही फ्लाइओवर का काम शुरू किया गया है. इसके चलते यहां पर रोड को दो हिस्सों में बांटा गया है. जो बैरिकेड्स लगाए गए है उससे बची हुई हर एक लेन की सड़क बहुत संकरी हो गई है. इसमें भी दोनों ओर सड़क पर ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर्स धड़ल्ले से पार्क भी किए जा रहे हैं. इसके चलते दोनों ही लेन की सड़क बेहद कम चौड़ी हो गई है. इसका सीधा असर इन लेन पर हो रही वाहनों की आवाजाही पर होता दिखाई देने लगा है. दोनों ही लेन पर वाहन दौड़ने की बजाय रेंगते हुए नजर आने लगे है.

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के

आता स्टेटस पुरताच उरला गुलाब...