इंतजार कीजिए, बीएस फोर पर अच्छे आॅफर आएंगे

- गाड़ियों के पंजीयन बढ़ने की उम्मीद में छुट्टी के दिन भी काम करेगा आरटीओ विभाग
फहीम खान, नागपुर
अगर आप कार या कोई टू व्हीलर वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्च 2017की तरह ही आपको आॅटो कंपनियों की ओर से अपना स्टॉक क्लियर करने के लिए अच्छा आॅफर दिया जा सकता है. हां, अभी आपको और कुछ दिनों का इंतजार जरूर करना पड़ सकता है. वैसे भी 31 मार्च 2020 तक सभी आॅटो कंपनियों को अपना स्टॉक खत्म करना ही है. ऐसे में उनके लिए अच्छे आॅफर लेकर ग्राहकों के सामने आना जरूरी हो गया है. वरना ग्राहक बीएस फोर की बजाय सीधे बीएस सिक्स वाहनों में डील कर सकते है. इससे सीधा नुकसान कंपनियों को ही उठाना पड़ेगा.
अभी कंपनियों द्वारा जो आॅफर दिए जा रहे है उससे वाहनों की बिक्री पर कुछ असर दिखाई भी देने लगा है. वाहनों के पंजीयन बड़ने की वजह से आरटीओ विभाग ने भी छुट्टी के दिनों में काम करने का फैसला कर लिया है.
अभी ग्राहकों को बीएस फोर को लेकर आॅटो कंपनियों की ओर से औने - पौने दाम पर वाहन बेचने के कोई खास आॅफर नहीं दिए जा रहे है लेकिन आरटीओ विभाग के अधिकारियों को यकीन है कि कंपनियां जल्द ही अच्छे आॅफर लेकर आगे आएंगी. इसीलिए विभाग ने एक पत्र जारी कर मार्च माह के तीसरे तथा चौथे सप्ताह में छुट्टी के दौरान भी काम करने का फैसला कर लिया है. आरटीओ विभाग के इस फैसले के अनुसार विभाग वाहनों के पंजीयन के लिए शनिवार, रविवार और गुढ़ीपाडवा के दिन भी काम करेगा. साथ ही परिवहन आयुक्त ने ये भी निर्देश दिए है कि बीएस फोर वाहनों के 31मार्च पहले ही सारे पंजीयन पूर्ण करा लिए जाए.

ग्राहक भी इंतजार के मूड में
29 मार्च 2017को भी सुप्रीम कोर्ट ने आॅटो कंपनियों की याचिका को खारिज करते हुए मात्र दो दिन में अपना बीएस थ्री वाहनोंका स्टॉक खत्म करने का आदेश दिया था. उस दौरान बाजार में उहापोह की स्थिति पैदा हो गई थी. देशभर में बीएस थ्री गाड़ियों को खरीदने को लेकर शोरूम्स के बाहर लंबी कतारें लगी थीं. उस दौरान लाखों गाड़ियां पड़ी होने से जमकर छूट दी गई थी. इसी तरह की उम्मीद इस बार भी ग्राहकों को है. इसलिए ये संभावना जताई जा रही है कि ग्राहक अभी बीएस फोर गाड़ियों पर भी अच्छे आॅफर आॅटो कंपनियों की ओर से आने का इंतजार करने के मूड में है.

इन दिनों आरटीओ कार्यालय रहेगा शुरू
21 मार्च शनिवार
22मार्च रविवार
25मार्च बुधवार गुढ़ीपाडवा
28 मार्च शनिवार
29मार्च रविवार 

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के