कोरोना : आप घरों में रहकर इतना ही करो ना
कोरोना : आप घरों में रहकर इतना ही करो ना
कोरोना वायरस को रोकने के उपायों के तहत अब महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोस्तों अब इमरजेंसी सेवाओ के अलावा बाकी सभी को अनिवार्य रूप से अपने घरों में ही रहना है। लेकिन ऐसा नही है कि आप अपने घरों में कैद होकर रह जाओगे। आपका इस मुश्किल घड़ी में कोई योगदान नहीं होगा। बल्कि मैं ये मानता हूं कि आप जो लोग घरों में रहोगे , उनका योगदान ही सबसे महत्वपूर्ण होगा। क्योँकि आप जब घरो में रहोगे तो आपके पास भरपूर समय होगा सोशल मीडिया ,व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहने का। और यही पर आपको अपना असली योगदान देना है दोस्तों। आप सभी जानते है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही फर्जी खबरे और कोरोना को लेकर भेजे जा रहे गलत मेसेज से आम लोग ज्यादा पैनिक हो रहे है। अब आपको ये करना है कि आप हर खबर और मैसेज की पड़ताल करोगे। उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाओगे। आपको हर पोस्ट ,मैसेज पढ़ने के बाद ये सोचना है कि क्या इसे फारवर्ड करना इतना जरूरी है? जवाब नहीं आये तो उसे नजर अंदाज कीजिये। कोरोना को लेकर जो खतरनाक वीडियो किसी देश, शहर का नाम बताकर आप तक पहुचते है तो उन्हें बिल्कुल ही शेयर मत कीजिये। कर्फ्यू के दौरान पुलिस की बर्बरता वाले कई सारे फर्जी वीडियो कल से वायरल हो सकते है, उन्हें भी आप नजर अंदाज कीजिये। यकीन मानिए इस कोरोना वायरस से निपटने में सभी लोगों के योगदान की बेहद जरूरत है। खासकर पुलिस को ऐसे कठिन समय में सोशल मीडिया के वजह से अपने काम से भटकना न पड़े इसका ख्याल रखे। डॉक्टरों के खिलाफ , मीडिया के खिलाफ भी कुछ मैसेज इस दौरान चलाये जा सकते है। इनपर भी आपको सोचना होगा। अभी हमारा सभी का मुख्य लक्ष्य सिर्फ कोरोना को हराना है दोस्तों, और हम सभी को आपका साथ चाहिए, पूरा साथ। मुझे यकीन है कि आप हमारे साथ घरो से ही सही खड़े रहेंगे। सोशल मीडिया में हम बहोत जिम्मेदार नागरिक बनकर व्यवहार करेंगे। हम इसका भी ख्याल रखेंगे की हमारे प्रशासन, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक को फर्जी खबर और मैसेज पर सफाई देने में समय न गंवाना पड़े।
-फहीम खान , नागपुर
कोरोना वायरस को रोकने के उपायों के तहत अब महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोस्तों अब इमरजेंसी सेवाओ के अलावा बाकी सभी को अनिवार्य रूप से अपने घरों में ही रहना है। लेकिन ऐसा नही है कि आप अपने घरों में कैद होकर रह जाओगे। आपका इस मुश्किल घड़ी में कोई योगदान नहीं होगा। बल्कि मैं ये मानता हूं कि आप जो लोग घरों में रहोगे , उनका योगदान ही सबसे महत्वपूर्ण होगा। क्योँकि आप जब घरो में रहोगे तो आपके पास भरपूर समय होगा सोशल मीडिया ,व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहने का। और यही पर आपको अपना असली योगदान देना है दोस्तों। आप सभी जानते है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही फर्जी खबरे और कोरोना को लेकर भेजे जा रहे गलत मेसेज से आम लोग ज्यादा पैनिक हो रहे है। अब आपको ये करना है कि आप हर खबर और मैसेज की पड़ताल करोगे। उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाओगे। आपको हर पोस्ट ,मैसेज पढ़ने के बाद ये सोचना है कि क्या इसे फारवर्ड करना इतना जरूरी है? जवाब नहीं आये तो उसे नजर अंदाज कीजिये। कोरोना को लेकर जो खतरनाक वीडियो किसी देश, शहर का नाम बताकर आप तक पहुचते है तो उन्हें बिल्कुल ही शेयर मत कीजिये। कर्फ्यू के दौरान पुलिस की बर्बरता वाले कई सारे फर्जी वीडियो कल से वायरल हो सकते है, उन्हें भी आप नजर अंदाज कीजिये। यकीन मानिए इस कोरोना वायरस से निपटने में सभी लोगों के योगदान की बेहद जरूरत है। खासकर पुलिस को ऐसे कठिन समय में सोशल मीडिया के वजह से अपने काम से भटकना न पड़े इसका ख्याल रखे। डॉक्टरों के खिलाफ , मीडिया के खिलाफ भी कुछ मैसेज इस दौरान चलाये जा सकते है। इनपर भी आपको सोचना होगा। अभी हमारा सभी का मुख्य लक्ष्य सिर्फ कोरोना को हराना है दोस्तों, और हम सभी को आपका साथ चाहिए, पूरा साथ। मुझे यकीन है कि आप हमारे साथ घरो से ही सही खड़े रहेंगे। सोशल मीडिया में हम बहोत जिम्मेदार नागरिक बनकर व्यवहार करेंगे। हम इसका भी ख्याल रखेंगे की हमारे प्रशासन, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक को फर्जी खबर और मैसेज पर सफाई देने में समय न गंवाना पड़े।
-फहीम खान , नागपुर
Comments
Post a Comment