‘नो एंट्री’ में भी बेधड़क एंट्री
‘नो एंट्री’ में भी बेधड़क एंट्री
- मुंजे चौक में मेट्रो के काम के चलते फोर व्हीलर्स के प्रवेश पर है पाबंदी
- रॉन्ग साइड गाड़ियों से हादसे की आशंका बढ़ी
फहीम खान, 8483879505
शहर में जब से मेट्रो रेल का काम शुरू किया गया है तभी से ज्यादातर इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को सुचारू रखने की भी कवायद की जा रही है. जिन स्थानों पर मेट्रो रेल के काम के चलते यातायात सुचारू रखने में परेशानी हो सकती है, वहां पर विशेष रूप से ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है कि यातायात भी चलता रहे और काम भी प्रभावित न हो. लेकिन ऐसा करते समय कई स्थानों पर ट्रैफिक को वन-वे करने की भी जरूरत पड़ने लगी है. बात मुंजे चौक रोड की ही लीजिए. यहां कुछ ऐसी ही व्यवस्था कराई गई है, लेकिन लोग हैं कि मान ही नहीं रहे हैं. वन-वे और फोर व्हीलर्स पर पाबंदी लगा दिए जाने के बावजूद लोग फोर व्हीलर ले जाते दिख रहे हैं. पेश है मेट्रो एक्सप्रेस की रिपोर्ट.
----
शहर के मुंजे चौक पर मेट्रो रेल के दोनों कॉरिडोर की मेट्रो रेल्स क्रॉस करेंगी. यहां चौराहे में बनाए जाने वाले मेट्रो स्टेशन के लिए पिलर बनाने का काम शुरू हो चुका है. लेकिन इस चौक में जहां पर बैरिकेडिंग की गई है, वहां पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया है. फोर व्हीलर्स के लिए इस रोड पर जगह नहीं बची इसीलिए सावधानी के लिहाज से बड़े -बड़े सूचना फलक लगा दिए गए हैं कि फोर व्हीलर्स को इस रोड पर आने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके इन बोर्ड्स और सूचना की अनदेखी करते हुए फोर व्हीलर चालक गाड़ियां चलाते दिख रहे हैं.
---
रॉन्ग साइड चला रहे गाड़ियां
उल्लेखनीय है कि मुंजे चौक से शनि मंदिर की ओर वाले मार्ग पर फोर व्हीलर चलाना बेहद मुश्किल है. क्योंकि इतनी जगह ही नहीं है यहां. जिसके चलते वाहन चालक इस मार्ग पर रिस्क लेते नहीं दिखते. लेकिन शनि मंदिर से मुंजे चौक वाली रोड पर रॉन्ग साइड से फोर व्हीलर जरूर चलाई जा रही हैं. इससे हो यह रहा है कि कई बार दोनों ओर से गाड़ियां आमने -सामने आ जाती हैं. यह दुर्घटना का भी कारण बनता जा रहा है.
---
फिसल रहे वाहन
मुंजे चौक से शनि मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क उखड़ने लगी है. गड्ढे होने लगे हैं. इसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है. वाहन चालकों का कहना है कि इस तरह के मार्ग पर गाड़ी चलाना जोखिम भरा साबित होने लगा है. इसी में अब आगे से फोर व्हीलर भी आने लगी है. जिसके बाद से ही हादसे का अंदेशा सताने लगा है.
---
न जवान, न मेट्रो कर्मी
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर जगह -जगह बोर्ड लगाकर फोर व्हीलर्स के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. बोर्ड के पास से लोग नियम तोड़कर जाने भी लगे हैं. लेकिन फिर भी अबतक यहां मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने क्यूआरटी से जुड़े कर्मियों की यहां तैनाती नहीं की है. और न ही सिटी पुलिस के ट्रैफिक जवान ही यहां पर नजर आते हैं.
----
- मुंजे चौक में मेट्रो के काम के चलते फोर व्हीलर्स के प्रवेश पर है पाबंदी
- रॉन्ग साइड गाड़ियों से हादसे की आशंका बढ़ी
फहीम खान, 8483879505
शहर में जब से मेट्रो रेल का काम शुरू किया गया है तभी से ज्यादातर इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक को सुचारू रखने की भी कवायद की जा रही है. जिन स्थानों पर मेट्रो रेल के काम के चलते यातायात सुचारू रखने में परेशानी हो सकती है, वहां पर विशेष रूप से ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है कि यातायात भी चलता रहे और काम भी प्रभावित न हो. लेकिन ऐसा करते समय कई स्थानों पर ट्रैफिक को वन-वे करने की भी जरूरत पड़ने लगी है. बात मुंजे चौक रोड की ही लीजिए. यहां कुछ ऐसी ही व्यवस्था कराई गई है, लेकिन लोग हैं कि मान ही नहीं रहे हैं. वन-वे और फोर व्हीलर्स पर पाबंदी लगा दिए जाने के बावजूद लोग फोर व्हीलर ले जाते दिख रहे हैं. पेश है मेट्रो एक्सप्रेस की रिपोर्ट.
----
शहर के मुंजे चौक पर मेट्रो रेल के दोनों कॉरिडोर की मेट्रो रेल्स क्रॉस करेंगी. यहां चौराहे में बनाए जाने वाले मेट्रो स्टेशन के लिए पिलर बनाने का काम शुरू हो चुका है. लेकिन इस चौक में जहां पर बैरिकेडिंग की गई है, वहां पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया है. फोर व्हीलर्स के लिए इस रोड पर जगह नहीं बची इसीलिए सावधानी के लिहाज से बड़े -बड़े सूचना फलक लगा दिए गए हैं कि फोर व्हीलर्स को इस रोड पर आने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके इन बोर्ड्स और सूचना की अनदेखी करते हुए फोर व्हीलर चालक गाड़ियां चलाते दिख रहे हैं.
---
रॉन्ग साइड चला रहे गाड़ियां
उल्लेखनीय है कि मुंजे चौक से शनि मंदिर की ओर वाले मार्ग पर फोर व्हीलर चलाना बेहद मुश्किल है. क्योंकि इतनी जगह ही नहीं है यहां. जिसके चलते वाहन चालक इस मार्ग पर रिस्क लेते नहीं दिखते. लेकिन शनि मंदिर से मुंजे चौक वाली रोड पर रॉन्ग साइड से फोर व्हीलर जरूर चलाई जा रही हैं. इससे हो यह रहा है कि कई बार दोनों ओर से गाड़ियां आमने -सामने आ जाती हैं. यह दुर्घटना का भी कारण बनता जा रहा है.
---
फिसल रहे वाहन
मुंजे चौक से शनि मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क उखड़ने लगी है. गड्ढे होने लगे हैं. इसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है. वाहन चालकों का कहना है कि इस तरह के मार्ग पर गाड़ी चलाना जोखिम भरा साबित होने लगा है. इसी में अब आगे से फोर व्हीलर भी आने लगी है. जिसके बाद से ही हादसे का अंदेशा सताने लगा है.
---
न जवान, न मेट्रो कर्मी
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर जगह -जगह बोर्ड लगाकर फोर व्हीलर्स के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. बोर्ड के पास से लोग नियम तोड़कर जाने भी लगे हैं. लेकिन फिर भी अबतक यहां मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने क्यूआरटी से जुड़े कर्मियों की यहां तैनाती नहीं की है. और न ही सिटी पुलिस के ट्रैफिक जवान ही यहां पर नजर आते हैं.
----
Comments
Post a Comment