आराम फरमा रहे हैं मेट्रो कर्मी!

आराम फरमा रहे हैं मेट्रो कर्मी!
- ट्रैफिक कंट्रोल किसके जिम्मे?
- कहां गया को-आॅर्डिनेशन?
फहीम खान, 8483879505
शहर में जारी नागपुर मेट्रो के निर्माण स्थलों के करीबी चौराहों पर यातायात जाम को लेकर पेश आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कुछ कर्मियों को नियुक्त किया है. लेकिन शुरुआती दिनों में जो कर्मी यातायात विभाग के जवानों के कंधों से कंधा मिलाकर काम करते नजर आ रहे थे, अब वो ही पेड़ की छांव में आराम फरमाते देखे जा सकते हैं. इन कर्मियों के चलते फिर से चौराहों पर ट्रैफिक जाम और सिग्नल तोड़ने जैसी घटनाओं में इजाफा होने लगा है. पेश है मेट्रो एक्सप्रेस की रिपोर्ट.
------------
शहर में इन दिनों एकसाथ कई इलाकों में नागपुर मेट्रो रेल का काम जारी है. इसके लिए कई जगहों पर रोड के बीचों बीच ही बैरिडेट्स लगाने पड़ रहे हैं. कई स्थान ऐसे हैं, जहां चौराहों पर ये काम जारी होने के चलते यातायात बाधित होने लगा है. बार -बार पेश आ रही इस समस्या को देखते हुए नागपुर मेट्रो कॉर्पोरेशन की ओर से हाल में कुछ कर्मियों को इन चौराहों के लिए नियुक्त किया गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन कर्मियों की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. वाहन चालकों की ये आम शिकायत है कि सिग्नल पर ध्यान देने के बजाय ये कर्मी पेड़ों की छांव ढूंढ़कर वहां सुस्ताते रहते हैं. जिसके चलते फिर से चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैर पसारने लगी है.
----
कौन दे रहा है ध्यान?
शहर में जिन चौराहों के पास मेट्रो रेल का काम जारी है वहां पर नागपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से कुछ कर्मियों को नियुक्त किया गया है. इन कर्मियों को शहर यातायात विभाग के जवानों के साथ जरूरी नियमों का ज्ञान भी दिया गया है. उल्लेखनीय है कि मेट्रो कॉर्पोरेशन की ओर से खुद की एक क्यूआरटी टीम बनाई गई है. जो एक व्हीकल से शहर की विभिन्न साइट्स पर घूमती रहती है. लेकिन इस टीम द्वारा ट्रैफिक कर्मियों को सहायता देने के लिए नियुक्त किए गए इन कर्मियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि क्यूआरटी टीम की गाड़ी शहर की सभी साइट्स पर बराबर जाती रहती है. बावजूद उसके ये कर्मी चौराहों पर ड्यूटी बजाने के बजाय पेड़ों की छांव में सुस्ताते कैसे रहते हैं? बढ़ती घटनाओं के बीच अब इस क्यूआरटी टीम की विश्वसनीयता और कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
----
ट्रैफिक जवान भी कर रहे लापरवाही
जब से नागपुर मेट्रो कॉर्पोरेशन की ओर से इन कर्मियों की नियुक्ति की गई है, तभी से शहर यातायात विभाग के जवान भी लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआत में दोनों में समन्वय दिखाई देता रहा. लेकिन धीरे -धीरे यातायात विभाग के जवान पेड़ों की छांव में आराम से खड़े होने लगे. बावजूद इसके मेट्रो कॉर्पोरेशन के ये कर्मी चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करते थे. लेकिन जवानों की देखा-देखी अब ये भी ट्रैफिक कंट्रोल करने की बजाय सड़क किनारे इकट्ठा होकर बातें करने और छांव में आराम करने पर जोर देते दिखाई दे रहे हैं.
------

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के