सीआर वैन में रूल्स ताक पर!

सीआर वैन में रूल्स ताक पर!
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात
- मामला पुलिस की पेट्रोलिंग वैन का
फहीम खान, 8483879505
शहर पुलिस की ट्रैफिक शाखा की ओर से बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट लगाए फोर व्हीलर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. शहर पुलिस की यह पहल ट्रैफिक नियम और सुरक्षा के मद्देनजर सराहनीय होने के चलते ज्यादातर लोग इसे पूर्ण सहयोग भी दे रहे हैं. लेकिन ‘चिराग तले अंधेरा’ वाली कहावत यहां पर भी चरितार्थ होती दिख रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद शहर पुलिस के ही कई अधिकारी, कर्मचारी आज भी ट्रैफिक के इन नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. पेश है ‘मेट्रो एक्सप्रेस’ की ये रिपोर्ट.
----
‘एमई’ टीम ने इससे पूर्व भी शहर पुलिस के ज्यादातर अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए रंगे हाथ कैमरे में कैद किया है. वर्दी पहने जवानों द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने की प्रकाशित खबरों पर आला अधिकारियों ने जवानों पर कार्रवाई भी की है. लेकिन इसके बाद भी विभाग के कई अधिकारी-कर्मी अब भी नियमों की अनदेखी करना अपनी शान समझते नजर आ रहे हंै. ताजा मामला वीआईपी रोड का है. मामला इस मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रही सीआर वैन नंबर एमएच 31, डीजेड 0440 से जुड़ा है.
---
क्या है मामला?
सुबह 10 बजे के दौरान शहर पुलिस की यह सीआर वैन वीआईपी रोड पर थी. सिग्नल बंद होने के चलते इसका चालक मोबाइल पर बात करने लगा. सिग्नल शुरू होने के बाद वैन तो आगे की ओर बढ़ चली लेकिन चालक ने मोबाइल पर बात करना बंद नहीं किया. आगे वाले चौक से निकलने के बाद भी उसकी बातें खत्म नहीं हुर्इं. यह सिलसिला 10.15 बजे तक जारी रहा. आगे कैनाल रोड से होकर वैन महाराजबाग के रोड पर निकल गई लेकिन तब भी यह चालक मोबाइल पर ही बात करता रहा. उल्लेखनीय है कि उसकी बगल वाली सीट पर एक अधिकारी भी बैठा हुआ था लेकिन उसने भी यातायात नियमों की याद दिलाकर उसे बात करने से रोकने की जरूरत महसूस नहीं की.
---
आदत में शुमार
शहर में पेट्रोलिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही ज्यादातर सीआर वैन को लेकर इसी तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. उल्लेखनीय है कि इन सीआर वैन के चालक अक्सर सीट बेल्ट तक नहीं बांधते हैं. गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना आम बात है. इस संबंध में कई बार सीनियर अधिकारियों को बताया जा चुका है. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते नियमों को धता बताना अब उनकी आदत में शुमार हो चुका है.
----

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के