आरसी के इंतजार में वाहन चालक परेशान

आरसी के इंतजार में वाहन चालक परेशान
- आरटीओ की सुस्ती से हो रहा चालान
- 5 माह में मिल रहा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
फहीम खान, 8483879505
अगर आपके पास आपकी गाड़ी से जुड़े दस्तावेज (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) नहीं हैं तो स्वाभाविक है कि शहर में चौराहों पर चेकिंग करने वाली ट्रैफिक पुलिस आपका चालान बना सकती है. पर इन दिनों यह डर उन गाड़ी चालकों को भी सता रहा है, जिनकी गाड़ी के दस्तावेज आरटीओ से ही लेट मिल रहे हैं. हद तो यह है कि पकड़े जाने के बाद जब ट्रैफिककर्मियों को यह कारण बताया जाता है तो कोई भी इस पर यकीन नहीं करता है. आरटीओ विभाग की लेटलतीफी के कारण शहर के कई चालकों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पेश है मेट्रो एक्सप्रेस की रिपोर्ट.
----
केस 1
आसिफ पठान ने फरवरी महीने में नई गाड़ी खरीदी थी. 25 फरवरी को ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एमएच 40 आरटीओ कार्यालय में कराया गया था. इसके बाद जरूरी सभी दस्तावेज आरटीओ आॅफिस के सुपुर्द भी कर दिए गए थे. लेकिन उन्हें पांच महीनों के बाद 20 जून को आरसी पोस्ट से प्राप्त हुई है. उल्लेखनीय यह भी है कि इस आरसी पर आरटीओ ने 5 मई को हस्ताक्षर किए हैं. यानी चार महीनों का समय कागज को आरटीओ कार्यालय में एक टेबल से दूसरे टेबल तक पहुंचने में लग गया. इस बीच जब कभी आसिफ की गाड़ी रोकी जाती थी, ट्रैफिकपुलिस वाले आरसी उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका चालान बनाकर दे देते थे.
---
केस 2
मार्च महीने में जब कुछ कंपनियों ने बीएस3 मॉडल के दुपहिया वाहन कम कीमत पर बेचे तो जीतेंद्र शर्मा ने भी नई टू व्हीलर खरीदी थी. उन्होंने भी आरटीओ से आरसी पाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स तुरंत डीलर को दे दिए थे. लेकिन जून महीना आधा बीत जाने के बाद भी उन्हें अबतक आरसी बुक नहीं मिली है. जबकि गाड़ी जब कभी ट्रैफिक वाले रोकते हैं तो आरसी नहीं होने के चलते, उन्हें उनसे माफी मांगनी पड़ती है.
---
वर्जन...
बात कर के हल निकालता हूं
इस संबंध में मैं शहर और ग्रामीण के आरटीओ अधिकारियों से बात कर के कोई न कोई हल जरूर निकालता हूं. यह बात सच है कि इससे सभी को दिक्कतें हो रही है.
- रवींद्र सिंह परदेसी, डीसीपी (ट्रैफिक)
---
वर्जन...
तकनीकी समस्या थी
आरटीओ कार्यालय में आरसी और लाइसेंस से जुड़े हुए कामों की जिम्मेदारी निजी सर्विस प्रोवाइडर को सौंपी गई थी. हाल में उसने काम बंद कर दिया. ऐसे में विभाग को अपने स्तर पर ये काम सुचारू करने में देरी हो रही है. डाक विभाग के चलते भी आरसी मिलने में देरी हो रही है.
- शरद जिचकार, आरटीओ
------

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के काम आया ‘जनजागरण’ का हथियार

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के