चाइल्ड-बेगर फ्री होंगे सिटी के चौराहे

चाइल्ड-बेगर फ्री होंगे सिटी के चौराहे
-नागपुर पुलिस की सराहनीय पहल
- सोशल मीडिया को बनाया जरिया
फहीम खान, 8483879505
एक ओर तो शहर को ‘स्मार्ट’ लुक देने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के ज्यादातर चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इस समस्या को हल करने के लिए आखिरकार सिटी पुलिस ने पहल की है. ‘लेट्स मेक नागपुर चाइल्ड बेगर फ्री’ स्लोगन के साथ इन दिनों सिटी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया जा रहा है. इस कैम्पेन के साथ सिटिजन्स को जोड़ने की भी कोशिश की जा रही है.
----
शहर के चौराहों पर भीख मांगते नन्हे-मुन्नों पर तो आपकी भी नजर जरूर पड़ी होगी.   चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश लगातार हो रही है लेकिन कुछ आपराधिक गिरोह इन बच्चों के जरिए मोटी कमाई में जुटे हैं. जी हां, ऐसे लोग गरीब बच्चों को डरा-धमका कर उनसे भीख मंगवाते हैं.
इसके खिलाफ बार-बार उठती मांगों को देखते हुए आखिरकार सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कैम्पेन शुरू किया है. सिटी पुलिस अपने पेज पर चाइल्ड-बेगर्स के फोटो शेयर करते हुए कह रही है कि इन बच्चों को शहर की सड़कों पर नहीं, स्कूलों में होना चाहिए. इस पेज को शहरवासियों द्वारा लाइक भी किया जा रहा है और इस कैम्पेन से जुड़कर लोग इस संबंध में पुलिस को अपने सुझाव और जानकारी भी देते दिख रहे हैं.
----
कॉल पर करेंगे रिएक्ट
‘लेट्स मेक नागपुर चाइल्ड बेगर फ्री’ स्लोगन के साथ शुरू हुई सिटी पुलिस की इस कैम्पेन के तहत पुलिस-प्रशासन ने शहरवासियों के लिए अपना नंबर जारी करते हुए कहा है कि इस पर कॉल आने पर वह तुरंत रिएक्ट करेगी. यदि शहर में किसी चौराहे पर कोई बच्चा भीख मांगता हुआ नजर आता है तो इसकी जानकारी सीधी पुलिस को दी जाए.
--
‘सोशल’ हुई पुलिस!
इसके लिए सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया के सभी माध्यमों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. यट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप्प का भी इस्तेमाल इसके लिए किया जा रहा है.
----------
जुड़ रहे नागरिक
सिटी पुलिस के इस कैम्पेन को लेकर नागरिकों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है . जवाहरलाल रॉय का कहना है कि शहर के चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों का भविष्य बचाने के लिए उन्हें सरकारी अनाथालयों में भेजा जाना चाहिए.
शांतनु समर्थ ने न सिर्फ सिटी पुलिस के कैम्पेन का स्वागत किया है बल्कि इससे जुड़कर उन्होंने पुलिस को शहर के उन इलाकों के नाम भी बतलाए हैं, जहां अक्सर चाइल्ड बेगर्स नजर आ जाते हैं. मसलन वीसीए स्टेडियम परिसर, अशोक चौक, गणेशपेठ आदि.
हर्षद वरंभे ने सिटी पुलिस के कैम्पेन के साथ खुद को जोड़ते हुए बताया है कि तिरंगा स्क्वेयर, अशोक स्क्वेयर और सक्करदरा परिसर में बड़ी संख्या में बाल भिखारी दिखाई देते हैं.
------------
मिल रहा रिप्लाई
उल्लेखनीय है कि सिटी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए इस कैम्पेन को शहर के नागरिकों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. वहीं, नागरिकों द्वारा की जा रही शिकायतों का जवाब भी फौरन दिया जा रहा है. जिन इलाकों के नाम सोशल मीडिया में शेयर हो रहे हैं, वहां पर पुलिस अपनी टीमों के माध्यम से कार्रवाई भी कर रही है.
----------

Comments

Popular posts from this blog

कौन रोकेगा, ये दक्षिण गढ़चिरोली का "लाल सलाम" ?

कैसे कहूं मैं... नेता तुम्हीं हो कल के

आता स्टेटस पुरताच उरला गुलाब...